Posts

Showing posts from May, 2020

"पहचान"

अगर जानना चाहते हो किसीको , तो खुद को पहचान लो ना.... क्या चाहता है दिल तुम्हारा, एक बार उसे भी जान लो ना.... तुम अच्छे से जानते हो कि तुम्हे कामयाब होना है, तो रुके क्यों हो, कुछ करने की ठान लो ना.... महज़ सोच-सोचकर क्यों वक़्त जाया करते हो, वक़्त को ही अपना गुरु मान लो ना.... तुम्हें पता है कि तुम्हारी ख्वाहिशें बहुत बड़ी हैं, तो फैसले छोटे क्यूं ,थोड़े महान लो ना.... "लोग क्या कहेंगे" इसमें क्या रखा है, फैलाओ पंख अपने, और एक लम्बी उड़ान लो ना.... राह चलने में तो ,हर राहगीर थक जाता है, तुम्हारी थकावट ही तुम्हें चुभे , ऐसी थकान लो ना.... ऐसी बहुत राहें हैं, जिनसे हर राहगीर वाकिफ है, कुछ अलग करना है , तो कुछ राहें अंजान लो ना....  अरे ! जो नीचा दिखाते हैं तुम्हें, और हंसते हैं तुम पर तो बढ़ो सफलता की ओर, और अच्छा-खासा इंतकाम लो ना.... माना कि आज छोटा -सा मकान है तुम्हारा, तो करो जम के मेहनत,और बंगला आलीशान को ना.... क्या हैं तुम्हारे माता- पिता के सपने, कुछ देर बैठो उनके साथ, और ये भी जान लो ना.... अरे ! किसे ढूंढ रहे हो, ज़िन्दगी संवारने के लिए तुम्हारे सिवा हो ही कौन सकता ह...

मैं भी हूं ....❤️

Image
इस अनजान -सी दुनिया का, एक सितारा मैं भी हूं , यार मेरे भी हैं, किसी का यारा मैं भी हूं , दुनिया में लोग कुछ खुश , कुछ बेचारे मैंने देखें हैं, थोड़ा - सा खुश , पर थोड़ा बेचारा मैं भी हूं ।   बच्चों की ख़ुशी में, मां की जान बसती है, अपने उस मां की, आंखों का तारा मैं भी हूं, अपनी औलाद में , बाप हर ख़ुशी ढूंढ लेता है, अपने उस पापा के, बुढ़ापे का सहारा मैं भी हूं।   ज़िन्दगी के जंग में ,हार -जीत जारी है, कभी थोड़ा जीता, पर थोड़ा हारा मैं भी हूं , इस समुंदर से संसार में, नाव जैसे सपने हैं , उस नाव को चाहने वाला ,एक किनारा में भी हूं । इस मतलबी दुनिया में ,चुप रहना ही अच्छा है, पर जब हदें पार हों , तो जवाब करारा मैं भी हूं बुराई करना , तो फितरत है दुनिया की, पर जब  बात बढ़ जाए तो, थोड़ा आवारा मैं भी हूं....❤️

अनकही बातें

वक़्त पर ही टिकता है, सफलता का सुरूर फर्क बस इतना है.....     जब अच्छा हो , तो कमी नहीं गुरूर की होती है... पर जब बुरा हो .....     तो गलती भी बेकसूर की होती है....❤️ सुशांत सिंह राजपूत 💔 काश ! पहचान सकता कोई ....😥  आपके मुस्कान के पीछे का ग़म👥 काश ! जान सकता कोई कब तक साथ हैं हम 🤝 आपके जीवन ने जगाई थी ....🌹 दिल ❤️में मोटीवेशन की🔥🔥 आतिशबाज़ी तो क्यों बीच राह में हमें😞 तन्हा छोड़ गए सुशांत जी ? आपसे मिलकर चार बातें करना.........💌 आपके चाहनेवालों का सपना था .....😔  एक बार मुड़कर पीछे तो देखते....  :-( हर चाहनेवाला😥😥 आपका अपना था.....🤲                 ................ Shàñti

❤️Physicswallah❤️

Image
🙏धन्य है वो मईया, जिनके हैं वो लाला.....❤️ नाम है , मिस्टर Physicswallah...❤️ Chemistry उनकी favourite ,  पर Physics उनकी जान है......🙂 जो दिल से पढ़ाते हैं, ऐसे गुरु वो महान हैं... उनके हर लेक्चर में पढ़ाने का जुनून मिलता है, Hello bachho! सुनते ही दिल को सुकून मिलता है। "चूहा खाना छोड़ दो" चेहरे पर मुस्कान लाता है...🥰 दिल में, पढ़ने का एक अलग सा उत्साहजगाता है । घंटो की वीडियो ,मिनटों में बीत जाती है...😃 उनकी सिर्फ एक मुस्कान,ये दिल जीत जाती है।💝 Science वाला तो हर बच्चा उन्हें जानता है... उन्हें अपने जीवन का आदर्श मानता है । कहानी जोड़ - जोड़कर  , हमें समझाना उन्हें आता है... उनका ये स्वभाव दिल को छू जाता है । "छाप  लो " सुनकर हमें हंसी आ जाती 😚...😅 छापने के बाद चेहरे पर ख़ुशी आ जाती है । हमारी हर खुशी का, ज़रिया हैं वो,😍 पढ़ाई की प्यास बुझाने का दरिया हैं वो , खुदा सलामत रखे उन्हें ये दुआ हमारी है,💞 सपनों को साकार करने की अब हमारी बारी है । Written by :- Shanti

शहीद

Image
एक वीर था वो, शहादत उसकी वीरता थी, देश पर मरता था वो , यही उसकी गंभीरता थी, परिवार से दूर रहना उसे आता था.... देश से बढ़कर उसे कुछ भी ना भाता था, आतंक को मिटाना, उसके सर का जुनून था... रगों में उसके भी खौलता हुआ खून था । हालात चाहे जो भी हों....                वो पीछे हटता नहीं था, दुश्मन उसके आगे एक पल भी डटता नहीं था...                   क्रोध में सिंह की दहाड़ था वो, दुश्मनों के लिए अडिग -सा पहाड़ था वो.. मां उसकी भी थी , वो भी किसी की जान था, पर देख उसका हौसला खुदा भी हैरान था .... वो सैनिक इतना महान था,             हर दिशा में उसका गुणगान था,  जिसके उड़ान की कोई सीमा ना हो, ऐसा आज़ाद परिंदा है वो.... अभी साथ नहीं तो क्या हुआ ... हर भारतीय के दिल में आज भी ज़िंदा है वो.... Salute to those who sacrifice their life to save us.....🙏 Written by :- Shanti