❤️Physicswallah❤️
🙏धन्य है वो मईया, जिनके हैं वो लाला.....❤️
नाम है , मिस्टर Physicswallah...❤️
Chemistry उनकी favourite ,
पर Physics उनकी जान है......🙂
जो दिल से पढ़ाते हैं, ऐसे गुरु वो महान हैं...
उनके हर लेक्चर में पढ़ाने का जुनून मिलता है,
Hello bachho! सुनते ही दिल को सुकून मिलता है।
"चूहा खाना छोड़ दो" चेहरे पर मुस्कान लाता है...🥰
दिल में, पढ़ने का एक अलग सा उत्साहजगाता है ।
घंटो की वीडियो ,मिनटों में बीत जाती है...😃
उनकी सिर्फ एक मुस्कान,ये दिल जीत जाती है।💝
Science वाला तो हर बच्चा उन्हें जानता है...
उन्हें अपने जीवन का आदर्श मानता है ।
कहानी जोड़ - जोड़कर , हमें समझाना उन्हें आता है...
उनका ये स्वभाव दिल को छू जाता है ।
"छाप लो " सुनकर हमें हंसी आ जाती 😚...😅
छापने के बाद चेहरे पर ख़ुशी आ जाती है ।
हमारी हर खुशी का, ज़रिया हैं वो,😍
पढ़ाई की प्यास बुझाने का दरिया हैं वो ,
खुदा सलामत रखे उन्हें ये दुआ हमारी है,💞
सपनों को साकार करने की अब हमारी बारी है ।
Written by :-
Shanti
Comments
Post a Comment