शहीद
एक वीर था वो, शहादत उसकी वीरता थी,
देश पर मरता था वो , यही उसकी गंभीरता थी,
परिवार से दूर रहना उसे आता था....
देश से बढ़कर उसे कुछ भी ना भाता था,
आतंक को मिटाना, उसके सर का जुनून था...
रगों में उसके भी खौलता हुआ खून था ।
हालात चाहे जो भी हों....
वो पीछे हटता नहीं था,
दुश्मन उसके आगे एक पल भी डटता नहीं था...
क्रोध में सिंह की दहाड़ था वो,
दुश्मनों के लिए अडिग -सा पहाड़ था वो..
मां उसकी भी थी , वो भी किसी की जान था,
पर देख उसका हौसला खुदा भी हैरान था ....
वो सैनिक इतना महान था,
हर दिशा में उसका गुणगान था,
जिसके उड़ान की कोई सीमा ना हो,
ऐसा आज़ाद परिंदा है वो....
अभी साथ नहीं तो क्या हुआ ...
हर भारतीय के दिल में आज भी ज़िंदा है वो....
Salute to those who sacrifice their life to save us.....🙏
Written by :-
Shanti
Comments
Post a Comment