Posts

❣️ मैं ❣️

  अपनी ज़िन्दगी के लम्हों💫 से जो छेड़छाड़ किया है ,               उसका अंज़ाम आज भी भुगत🤲 रही हुं मैं । लोगों को मेरी बाहरी शीतलता नज़र 👤आती है ,                      पर अंदर ही अंदर सुलग🔥 रही हूं मैं। दुनिया में बहुत से लोग होते हैं , एक जैसे 👥......,                      पर सबसे, थोड़ा अलग ❣️रही हूं मैं। पल भर में ये वक़्त , कहां से कहां चला जाता है🤷 ,                  इसलिए थोड़ा- थोड़ा बदल 👐रही हूं मैं। हां ! होड़ है मुझे खुद से जीतने की 🤟.....….........,              इसलिए खुद से थोड़ा जल🌡️ रही हूं मैं । मुस्कुराहट का एक पल भी , जाया नहीं करती ,🙂                 थोड़ा ही सही , पर संभल 🎀रही हूं मैं । ठोकरों में , बहुत कड़वाहट भरी होती है 🎃........,           पर इसे भी ख़ुशी- ख़ुशी...

💔बेरहम ज़िन्दगी💔

ये ज़िन्दगी सच में कितनी बेरहम है ......... कोई इसकी मुश्किलों से परेशान है,तो कोई थक गया है , कोई राहें चल रहा है , तो कोई भटक गया है...... कुछ पाने की चाह में,किसी ने सबकुछ खो दिया है, किसी ने सबकुछ पाकर भी , अकेले में रो दिया है , ये खुशियां भी देती है , तो दुखों का सागर कहां कम है, ये ज़िंदगी सच में कितनी बेरहम है........ पहले हंसाती है , तो फिर रुलाने में भी माहिर है, दूसरों की क्या कहें, ये तो हमारी ज़िन्दगी में भी ज़ाहिर है .... कि पल भर में ये ज़ज्बात बदल देती है , सामने खड़ी खुशी को , एक पल में निगल लेती है , खुशियों को जीने के लिए, एक सेकंड भी कितना अहम है ............. ये ज़िन्दगी सच में कितनी बेरहम है .......... ये सांसे कब रुक जाएं , ये कौन जानता है , यहां अपनों को भी अपना , कौन मानता है, ये ज़िन्दगी .... , ज़िन्दगी जीना तो सिखाती है , कौन अपना ,तो कौन पराया है , ये भी बताती है , इसे सुहाना सफ़र सोचना , बस एक वहम है, ये ज़िन्दगी सच में कितनी बेरहम है...........💔         __________***_________                 ...

🌧️बारिश 🌧️

उस मिट्टी की खुशबू ज़हन में उतर जाती है, जब बारिश की बूंदे उसपर बेफिक्र बिखर जाती हैं , वो रिमझिम - सी आवाज़ दिल को छू कर जाती है, ..............वो ठंडी हवाएं जब रूबरू कर जाती हैं , वो पेड़ों का लहराना बड़ा सुहाना लगता है , ये बादल भी इस धरती का दीवाना लगता है, .........वो बारिश की बूंद हर जगह गिरती है ,  अमीरों की छतों के साथ गरीबों की झोपड़ी पर ठहरती है इसका ये अंदाज़ एक अलग - सा सुकून देता है , प्रकृति को और करीब से जानने का जुनून देता है, बारिशें , उस बादल का इस धरती पर पैग़ाम ले आतीं हैं, कभी आंखो में नमी , तो कभी लबों पर मुस्कान ले आतीं हैं ........🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️                       ----------- Shàñti ----------

अधूरा - इश्क़

दिशा एक बेफिक्र और खुद में खोई रहने वाली केरल की लड़की थी ।वो इंडियन आर्मी में डॉक्टर थी ।  दूसरों की किसी भी तकलीफ को दूर करना उसका जुनून था , शायद इसीलिए खुदा उसे हमेशा खुश रखते थे । उसे अपने आप पर बहुत भरोसा था , पर धोखेबाजों से वो हमेशा सावधान रहती थी । उसकी इस व्यक्तित्व पर को भी आसानी से फिदा हो जाता था , पर उसे अपनी ज़िन्दगी में ऐसे इंसान का इंतेज़ार था , जो उसे दिल से समझे । वो दिल से जितनी खूबसूरत थी , चेहरे से उतनी ही हसीन भी थी । वक़्त बीतता गया , एक बार उसकी मुलाकात हुई रौनक से जो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट था । उनकी मुलाकात तब हुई जब शहर में बाढ़ आयी हुई थी , दिशा ने जब रौनक को अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करते देखा , तो उससे उसमें अपनी परछाई नजर आयी । उसने निर्णय लिया की उसकी ज़िन्दगी का हिस्सा वो रौनक को बनाएगी । अचानक पानी का बहाव तेज होने  से रौनक पानी में गिर गया । उसे बचाने की हड़बड़ी में दिशा रस्सी लेकर पानी  में कूद गई । उसने रौनक को बचा लिया । उधर रौनक भी कहीं न कहीं दिशा पर फिदा हो गया । दिन बीतते गए , एक दिन रौनक ने दिशा से अपने प्यार क...

सोशल मीडिया

 शीर्षक : सोशल मीडिया अब आ गया वो ज़माना है , जहां हर तरफ सोशल मीडिया का फ़साना है । लोगों का रिश्ता इससे ऐसा बढ़ चला है , कि हालात चाहे जो भी हों , पर दिल से निभाना है । हार हो, जीत हो, खुशी हो या गम हो , स्टेटस तो लगाना है , आखिर दुनिया को दिखाना है । लाइक, कॉमेंट और व्यूज की ऐसी चाहत है , कि जान चली जाए , पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आना है । युवक और युवतियों की तो आप बात ही छोड़िए , यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक का बेवजह आना जाना है। माता - पिता कैसे हैं , किसको फ़र्क पड़ता है , अब तो ये मायाजाल ही , लोगों का ठिकाना है । सुबह से शाम होने का अंदाज़ा नहीं रहता , फिर भी सोशल मीडिया पर ही सारा वक़्त गंवाना है । ये जगह भी हमें खूब आकर्षित करती है, पर यहां सिर्फ दिल ही नहीं, दिमाग भी लगाना है । ये नदी की तरह बहती हुई , आपके पास आती है , पर याद रखिए की क्या रखना है,और क्या बहाना है। कुछ चीजें फालतू हैं , तो कुछ खास भी हैं , कुछ दिल छू जाती हैं , तो कुछ बकवास भी हैं , आखिरी ज़िम्मेदारी , तो आपको ही निभाना है , आपके हाथो में  है , कि क्या छोड़ना और क्या उठाना है। खुद को तैयार कीजिए,...

I 💞 You ... Everytime,Everywhere.....

I don't want to keep my mouth shut.... I just want to write on your heart.... Now, you'll ask to me baby what ? Then,listen without your focus cut... That,  I love U ...Ooooo....I love U You are the one whom,I  want to see.. EVERYTIME.... EVERYWHERE... Just wanna be with you.... EVERYTIME... EVERYWHERE... You are my dear,be always near.. Wanna be your love,without any fear.. Need not to show! Bcoz , you know... That, I love U ...Ooooo....I love U Just wanna make my future plan You'll with me & make me insane .... in your love..,in your love.... I just waana feel your presence .... EVERYTIME... EVERYWHERE.. And,you know my Babe it's clear.. That, I love U ...Ooooo....I love U From Youuuuu... I just wanna hear that,you love me... Wanna live with me.... Always be with me.... EVERYTIME... EVERYWHERE.... Written by :- Shanti Kumari (Çrùiñèz Ñàràh)

"पहचान"

अगर जानना चाहते हो किसीको , तो खुद को पहचान लो ना.... क्या चाहता है दिल तुम्हारा, एक बार उसे भी जान लो ना.... तुम अच्छे से जानते हो कि तुम्हे कामयाब होना है, तो रुके क्यों हो, कुछ करने की ठान लो ना.... महज़ सोच-सोचकर क्यों वक़्त जाया करते हो, वक़्त को ही अपना गुरु मान लो ना.... तुम्हें पता है कि तुम्हारी ख्वाहिशें बहुत बड़ी हैं, तो फैसले छोटे क्यूं ,थोड़े महान लो ना.... "लोग क्या कहेंगे" इसमें क्या रखा है, फैलाओ पंख अपने, और एक लम्बी उड़ान लो ना.... राह चलने में तो ,हर राहगीर थक जाता है, तुम्हारी थकावट ही तुम्हें चुभे , ऐसी थकान लो ना.... ऐसी बहुत राहें हैं, जिनसे हर राहगीर वाकिफ है, कुछ अलग करना है , तो कुछ राहें अंजान लो ना....  अरे ! जो नीचा दिखाते हैं तुम्हें, और हंसते हैं तुम पर तो बढ़ो सफलता की ओर, और अच्छा-खासा इंतकाम लो ना.... माना कि आज छोटा -सा मकान है तुम्हारा, तो करो जम के मेहनत,और बंगला आलीशान को ना.... क्या हैं तुम्हारे माता- पिता के सपने, कुछ देर बैठो उनके साथ, और ये भी जान लो ना.... अरे ! किसे ढूंढ रहे हो, ज़िन्दगी संवारने के लिए तुम्हारे सिवा हो ही कौन सकता ह...