इश्क़ के पल....💞

एक वक़्त था जब महज़ ....🥰
     उसी से बात करना अच्छा लगता था,
    सिर्फ वो ही दुनिया में सबसे सच्चा😊 लगता  था।
उसका निग़ाहों👀 से वार करना; कातिलाना था💘
हमें इश्क़💞 था उससे ;वो भी एक ज़माना था।
        उसे देखे बिना निगाहें कहां मानती थीं......
वो धड़कन था💝 दिल की,ये सिर्फ निगाहें ही जानती थीं।
उसे ज़िन्दगी भर के लिए अपना बनाने की चाहत ना थी हमारी
उसके साथ बीत रहे वो " इश्क़ के पल ही " काफी थे....😊
उसकी हर अदा ,हमें दीवाना🤗 बना जाती थी,
जाने क्यूं , इस दिल को ही अपना निशाना बना जाती थी 💘
हमारी हर धड़कन उसके साथ धड़कने 💞लगी थी,
हमारे दिल में भी इश्क़ की 🔥आग भड़कने लगी थी।
पागल सिर्फ हम नहीं ,वो भी था हमारे लिए.....
बस नज़र ही काफी थी , इस दिल को बहलाने के लिए ।
उससे बातें करना भी गज़ब का सुकून 🤗देता था.....
और बातें करने का हौसला इश्क़ वाला जुनून देता था।
ये "इश्क़ के पल" महज़ एक किस्सा हैं ; मेरी ज़िन्दगी के...
या फिर यूं कहें कि,
     एक अनमोल हिस्सा हैं , मेरी ज़िन्दगी के.....🤫







Written by:-
Shanti







Just for those who were in love in ... #SCHOOL.....🙈

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अधूरा - इश्क़

❣️ मैं ❣️

💔बेरहम ज़िन्दगी💔