Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना v/s इंसानियत

Image
अजीब सी हो गई है दुनिया..... यहां इंसानियत की कमी-सी महसूस होती है, माना की आज कहर है कॉरोना वायरस का, पर लोगों के दिलों से इंसानियत क्यों खोती है? माना कि आज संकट सीना तान खड़ा है देश में, पर कुछ लोग खड़े हैं लालची दरिंदो के वेश में, आज कुछ लोग तड़प रहें हैं, कि उन्हें खाना खाना है, पर कुछ लोगों का मकसद ही,सिर्फ पैसे कमाना है। ये 300 का आटा 400 में बेचने का काम कर रहें हैं, ये सारे आम इंसानियत को निलाम कर रहें हैं। आज जनता को सिर्फ दो वक्त के रोटी की आस है, और  इन्हें सिर्फ अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने पर विश्वास है। लोगों के दिलों में बस कॉरोना का खौफ है... पर ना जाने कैसे......…? कुछ लोगों को सिर्फ मुनाफा कमाने का शौक है ! आज ये सब देखकर दिल में एक कसक सी उठती है, कि कुछ लोग हैं जो लोगों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं उन्हें उनकी सहायता करने का हौंसला दिला रहें हैं.... आज जरूरत है इंसानियत की ,तो इसे मरने मत दो ; किसी भी गरीब को भूख से लड़ने मत दो....... खुदा ने तुम्हें काबिल बनाया है ,तो मदद करो सबकी, क्योंकि आज सभी पर कड़ी नजर है रब की..... एक वायरस इंसानों को मार सकता ...

क्या है ज़िन्दगी ?

Image
ज़िन्दगी- आखिर क्या है ज़िन्दगी ? क्या नर्सरी से बारहवीं तक पढ़ना ज़िन्दगी है? या उसके बाद करियर के लिए लड़ना ज़िन्दगी है? क्या दुनिया में कुछ नया करने का इरादा है  जिंदगी ? या  मां-पापा का नाम रोशन करने का वादा है ज़िन्दगी? क्या हौंसलों के पंख लगाकर ,उड़ना ज़िन्दगी है ? या सपनों के लिए दुनिया से लड़ना ज़िन्दगी है ? कहते हैं दो पल की होती है ज़िन्दगी ....... और लोग ; इतने में ही इतिहास रचा करते हैं .... अपने जुनून से लोगों के , दिलों में बसा करतें हैं , तो चलो हम भी जीते हैं , अपने सपनों को .... और खुश करते हैं , जान से प्यारे अपनों को । अपनों के चेहरों की मुस्कान है ज़िन्दगी .... उनके संग बिताए गए पलों की दुकान है ज़िन्दगी , और उनकी सिर्फ एक खुशी के लिए कुर्बान है ज़िन्दगी .....💝 Life is not about how many days you live , It's about how beautifully you live it. If you enjoyed this poem then please give a thumb. Written by :- Shanti 

Let's be motivated....

Image
Be confident ,capable and smart in every field. No one can judge anyone,even you should not give chance to anyone to judge you. You are the best creation of God.You are unique and independent to choose whatever you want to do . Just don't depend on anyone.... The biggest mistake of life is that we compare ourselves with someone else. This lowers our confident. You can raise your confidence level by practicing because we know that "Practice makes a man perfect". Be prepare for incoming challenges. Never give up because you have much potential than you think. Believe in your capabilities and start your journey. And one last thing "Respect time otherwise time will ruin you bitterly". हर पल पर तेरा ही नाम होगा...... तेरे हर कदम पर, दुनिया का सलाम होगा, मुश्किलों का सामना ,जरा हिम्मत से करना फिर वक़्त भी एक दिन, तेरा गुलाम होगा ।

मै और मेरा वजूद।

Image
आजकल,मेरी ज़िन्दगी इस कदर बदल गई है, ना दोस्त हैं ,ना दुश्मन सबसे अलग हुई है , खुद से टकराना है, शिखर तक जाना है, बस धरती ही नही, आसमां को झुकाना है। अपने हौंसलो को, दुनिया को दिखाना है, वक़्त के साथ ही ,बस चलते ही जाना है, है नहीं संग कोई,पर हमें गम नहीं..... खुद को इस कदर , मजबूत बनाना है। अकेले ही इस दुनिया से लड़के दिखाना है, क्या है वजूद मेरा, ये मुझको ही पता है....2 मेहनत से ओ खुदाया, मुझे सबको दिखाना है..। छोड़ दी दुनियादारी ,अब खुद के हम करीब हैं, मां- बाप के अलावा , ना किसी पे अब यकीं है, उनके सीने को, अब गर्व से भरना है........ सब की तरह नहीं , कुछ अलग तो करना है। खुदा का आस है , खुद पे विश्वास है....... अकेले चलने की , अब दिल में प्यास है, ना किसी से आशा है, ना कोई निराशा है , खुद पर कर यकीं , खुद को ही तलाशा है। अब खुद को नहीं खोना है , दुनिया से दूर होना है, मंज़िल को पाना है ,राह भी खुद बनाना है, तो डरना किस बात से,ज़ी लूं ज़िन्दगी शुरुआत से, किसी और के कहने पर,ना खुद को झुकाना है, क्या है वजूद मेरा, ये मुझको ही पता है.........